Posted on 24-Jan-2016 02:51 PM
चश्मा लगना एक आम बात है। लेकिन इससे आंखों पर व आंखों के आस पास निशान बन जाते हैं। जो बेहद खराब दिखते हैं। ये निशान चश्मे की फ्रेम से कानों के आस पास व चश्मे के शीशों की वजह से आंखों के नीचे पड़ने लगते हैं। यदि आप रोज चश्मा पहनते हैं तो इससे नाक पर निशान पड़ने लगता है। और चश्मा उतारने पर चेहरा बेहद भद्दा लगता है। इन निशानों से छुटकारा दिलाने के आसान घरेलू नुस्खे हैं। यदि आप रोज चश्मा पहनते हैं तो इससे नाक पर निशान पड़ने लगता है। और चश्मा उतारने पर चेहरा बेहद भद्दा लगता है। इन निशानों से छुटकारा दिलाने के 7 आसान घरेलू नुस्खे
एलोवेरा का उपयोग-
एलोवेरा का जेल नाक से चश्मे के दागों को हटाता है। एलोवेरा की ताजी पत्ती का जेल निकालकर उसे डार्क हिस्से के आस-पास लगाएं, फिर जेल को सूखने दें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा त्वचा के लिए ठंडे एजेंट का काम करता है।
कसे आलू का उपयोग -
आलू न सिर्फ खाने के काम आता है बल्कि ये चश्मे से पड़े काले निशानों को भी दूर करता है। आलू को कस लें। और इसके पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगायें। और 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा नियमित करने से दाग थोड़े ही दिनों में गायब हो जाएगें।