प्रेम से गले लगना संबंधों को बेहतर बनाने में कारगर

Posted on 14-Jul-2016 12:09 PM




प्रेम से गले लगना और लगाना संबंधों को बेहतर बनाने में रामबाण है, यह सुना तो था, लेकिन अहमियत तब महसूस की, जब एक पुराने परिचित से गले मिले तो पाया कि रिश्ते में बरसों से जमी बर्फ पिघलने लगी है। गले मिलकर हम आसानी से रिश्तों के बीच पनपे अविश्वास को धो सकते हैं। यही कारण है कि हमारी सभ्यता ने मनमुटाव के दौरान सफाई देने की तुलना में गले मिलने को कारगर माना। पेशे से नर्स कैथरिन कीटिंग ने एक शानदार किताब लिखी है -द थैरपी बुक, किताब में वह कहती हैं कि आलिंगन प्यार के बूमरैंग की तरह है, जो आपको तुरंत वापस मिलता है। उन्होंने बताया कि हमें जीने के लिए प्रतिदिन चार, सही तरीके से काम करने के लिए छह और आगे बढ़ने के लिए 12 आलिंगन में रोगों को ठीक करने की एक जादुई शक्ति है। ओशो इसे दूसरी तरह कहते हैं कि आप बच्चों को सारी चीजें दे दें, लेकिन आलिंगन नहीं दिया, तो वे खुद को उपेक्षित महसूस करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जाॅर्ज वाशिंग्टन भी अपनी भावनाओं को उजागार करने में गले मिलने का बखूबी उपयोग करते थे। उन्होंने एक बार कहा भी था कि आलिंगन एक सार्वभौमिक औषधि है। यह ऊर्जा देने-पाने का भी जरिया है, जैसा कि माता अमृतानंदमयी का भी मानना है। माता अमृतानंदमयी ने अपने जीवन में करोड़ों लोगों को गले लगाया। उनके अनुयायियों ने माना कि आलिंगन से उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा पाई। विशेषज्ञों की बाते छोड़ दें। क्या हम रोजमर्रा के जीवन में इस बात को महसूस नहीं करते कि गले मिलना चमत्कारिक है। आप जितने परेशान हों, निराश हों, आपको जैसे ही कोई गले लगाता है, आपको मानसिक शक्ति मिलती है। ऐसे लगता है, जैसे आप चूके नहीं हैं। आप चूकेंगे भी नहीं, अगर आपको कोई गले लगाने वाला है, वह भी नहीं चूकेगा, जिसे आप गले लगाएंगे।


Leave a Comment:

Login to write comments.