Posted on 23-Sep-2015 03:52 PM
बहुत बार हमें लगता हैं कि आज का दिन कितना मुश्किल या चुनौतीपूर्ण हैं। ज्यादा काम या तनाव के कारण ऐसा हो सकता हैं, लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखने से मुश्किल दिन को आसान या सामान्य बनाया जा सकता हैं, जानिए ऐसे कुछ साइन्स के बारे में.........
1. सबसे पहले जानिए कि आपका परफेक्ट दिन किस तरह का दिखता हैं या होता हैं। जब तक यही नहीं पता होगा कि परफेक्ट डे होता कैसा है तब तक किसी दिन को मुश्किल या आसान कहना गलत होगा।
2. जो सबसे जरूरी हैं, उस काम को सबसे पहले करने के लिए अपनी सोच को दृढ़ करिए। दिन की शुरूआत में मुश्किल कार्य करने से पूरा दिन आसान लगने लगेगा। जो चीजें बिल्कुल महत्वपूर्ण नहीं हैं, उन्हें बाह करते जाइए।
3. दूसरे से किए गए वादे जो आपको आपके लक्ष्य की ओर नहीं लेकर जाएंगे उन्हें वहीं के वहीं छोड़ दीजिए। ऐसे वादों का पूरा करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा।
4. एक काम खत्म करने और दूसरे काम को शुरू करने के बीच थोड़ा गैप जरूर रखिए।
5. आपने एक दिन के लिए बहुत सारे कार्य लिख लिए हैं तो यह आपकी गलती हैं। उतने ही कार्य लिखिए जितने महत्वपूर्ण हैं। एक दिन में बहुत सारे कार्य लिख देने से भी दिन मुश्किल और लंबा लगने लगेगा।
6. हर दिन कुछ वक्त अपने लिए रखिए और एक डिस्टेªक्शन फ्री टाइम ब्लाॅक बनाइए, जिससे कोई भी चीज आपकी एकाग्रता को भंग न करे।
7.एक वक्त पर एक ही कार्य करिए। इससे काम करने में आसानी होगी। अपना सर्वश्रेष्ठ की देंगे।