Posted on 06-Aug-2015 04:35 PM
मुस्कुराहट सिर्फ चेहरे के भाव को प्रदर्शित नहीं करती, बल्कि दिल के उस कोने के भी दर्शन कराती है, जहां ढेर सारी खुशियां छिपी होती हैं। जब हम हंसते हैं तो दिमाग में ऐसे हार्मोन का स्राव होता है, जो खुशी का अहसास कराने के साथ ही तनाव को भी कम करते हैं। इसलिए उन चीजों को तलाशें जो आपको खुश रखें। आप जितना खुश रहेंगी उतना ही तनाव से दूर रहेंगी।
अच्छा काम करें
प्रतिदिन कोई न कोई ऐसा एक काम जरूर करें, जो आपके साथ ही अन्य लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ले आए। उदाहरण के तौर पर घर में किसी की पसंद का खाना बनाना, किसी की पसंद का संगीत सुनाना, कार्यालय में अपने सहकर्मी की कार्य में मदद करना या रेस्त्रां में वेटर को टिप देना आदि ऐसे अनेक कार्य हैं, जिन्हें आप आसानी से कर सकती हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार दूसरों के चेहरे पर बिखेरी गई मुस्कान स्वयं के मन में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।