अब महंगा पडे़गा हवाई सफर में पसंदीदा सीट पर बैठना

Posted on 27-Apr-2015 05:23 PM




भारत में अब हवाई यात्रा के दौरान अपनी मनपसंद सीट पर बैठना आपको महंगा पड़ सकता है. भारत में हवाई यात्रियों को पसंदीदा सीटों एवं लाउंज के इस्तेमाल जैसी सुविधाएं लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने विमानन कंपनियों को इस तरह की सुविधाओं पर शुल्क वसूलने की अनुमति दे दी है। डीजीसीए ने अप्रैल, 2013 में इन सेवाओं को अलग कर दिया था और विमानन कंपनियों को ऐसी सुविधाओं के लिए शुल्क वसूलने की अनुमति दी थी. हालांकि, एक महीने बाद प्री-बुकिंग के लिए पसंदीदा सीटों की संख्या घरेलू उड़ानों पर कुल क्षमता के 25 प्रतिशत पर सीमित कर दी गई थी। डीजीसीए ने हाल ही में जारी एक सर्कुलर में कहा कि सेवाओं व शुल्कों को अलग करने से मूल किराया और किफायती हो सकेगा और उपभोक्ताओं को भुगतान कर मन मुताबिक सेवाएं चुनने का विकल्प मिलेगा।..


Leave a Comment:

Login to write comments.